Ind vs NZ: Fans questioning BCCI for dropping Vihari from NZ series for A tour | वनइंडिया हिन्दी

2021-11-13 466

Recently, India's team has been announced for the two-Test series against New Zealand, in which Ajinkya Rahane will captain the first match and Virat Kohli will be seen doing the second match. In this series, Shreyas Iyer was given a chance in the team. But Hanuma Vihari, India's best Tester, has not been selected in this series. Now questions are being constantly asked from BCCI about why Hanuma Vihari is not a part of this team?

हालही में भारत की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम का एलान किया गया है जिसमें पहले मैच की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे और दूसरे मैच की विराट कोहली करते दिखाई देंगे।इस श्रृंखला में श्रेयस अय्यर को टीम में मौका दिया गया है, मगर भारत के सबसे बहतर टेस्ट हनुमा विहारी को इस श्रृंखला में नहीं चुना गया है। अब इस बात को ले कर लगातार BCCI से सवाल किए जा रहे है की आखिर क्यों हनुमा विहारी इस टीम का हिस्सा नहीं है ?

#BCCI #HanumaVihari #IndvsNZ2021